रिपोर्ट मनोज जौहरी।


फर्रुखाबाद।
जहानगंज थाना पुलिस ने स्कूल से चुराए गए सामान सहित मैदा श्यामपुर चौराहे के निकट बाइक से जाते समय दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास ग्राम मधवापुर प्राइमरी स्कूल से 15 जुलाई को चुराई गई एलइडी टीवी, रिमोट, एक बोरी गेहूं एक बोरी चावल बरामद हुई।
पुलिस ने थाना जहानगंज के ग्राम नगला तरा निवासी सुमित पुत्र रामजीत एवं नगला दुर्ज निवासी शीलू पुत्र अनंगपाल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम चुराए गए सामान को बेचने जा रहे थे। बाइक के बारे में पूछे जाने पर बताया कि हम दोनों ने यह मोटर साइकिल इसी साल जनवरी के महीने में राजकीय वालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ से चुराई थी। बाइक चोरी का मुकदमा कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बलिपुर याकूतगंज निवासी रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह ने दर्ज कराया था। स्कूल से सामान चोरी के मामले में प्रधानाचार्य अरशद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।