बिनौली: बरनावा गांव में दाहा मार्ग को बडौत मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते पर गंदगी व जलभराव से जहां ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वहीं कांवड यात्रा के दौरान कांवडियां को भी यहां से गुजरते समय असुविधा होगी।
बरनावा गांव में पुलिस चौकी के पीछे एक रास्ता बडौत मेरठ मार्ग को दाहा जाने वाले रास्ते से जोड़ता है। जिस पर लंबे समय से लगा खरंजा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वहां अब गंदगी फैली है तथा जलभराव भी हो गया है। इस रास्ते पर माता का मंदिर भी है। यहां से ग्रामीणों का आवागमन रहता है। इसके अलावा कांवड यात्रा के दौरान हरिद्वार से जल लेकर हजारों कांवडियां इस रास्ते से होकर गुजरते हैं। यहां जलभराव होने से ग्रामीणों को तो असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कांवडियां को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चीनू त्यागी, दीपक शर्मा, अनुराग कश्यप, मनीष गुप्ता, मोहित जैन, विशाल जैन, इकराम कुरेशी, मास्टर अनीश कुरेशी आदि ने अधिकारियों से रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की है।


