सिद्धार्थनगर (ब्यूरो) बांसी/आज तिलक इंटर कालेज में आयोजित अटेवा सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल ने सभी को सक्रिय होकर पेंशन आंदोलन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि आनलाइन उपस्थिति पूरी तरह अव्यवहारिक है जिसके लिए अटेवा हर संघर्ष करने के लिए तैयार है। मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठित होकर पेंशन आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा, जिला अध्यक्ष अटेवा सिद्धार्थनगर बृजेश द्विवेदी ने सभी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश प्रदान किया, और 29 जुलाई को आयोजित आनलाइन उपस्थिति के विरोध में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
जिला संयोजिका कल्पना ने महिला विंग की मजबूती पर बल दिया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री संजय कर पाठक ने किया।
बैठक में जिला संरक्षक कृष्ण कुमार , मंडलीय सलाहकार वकील खान , जिला प्रवक्ता आनन्द कुमार शुक्ल, जिला मंत्री विनोद चौधरी सहित अंजना शर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, श्रुति मिश्रा, अर्चना कुलश्रेष्ठ, संगीता श्रीवास्तव, मनीष दुबे,रघुवंश मणि पटेल,रवि प्रकाश राय, शशिकांत उपाध्याय, अनंत यादव, संजय पांडेय, जितेन्द्र त्रिपाठी, अनिल यादव, गोपाल सिंह, विपिन राठौर,संजू प्रसाद, गिरीश चंद्र राय सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहें।


सिद्धार्थ नगर से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट