बागपत की सर्विलांस टीम को विभिन्न थानों की पुलिस के सहयोग से बड़ी कामयाबी मिली है। व्यापारियों, छात्रों और ग्रहणियों के गुम हुए मोबाइलो को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सर्विलांस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।



दरअसल आपको बता दें कि सर्विलेंस टीम में लोगों के गुम हुए 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के मोबाइल बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मे प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम ने आंध्र प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ अनेकों प्रदेशों में चल रहे मोबाइल को बरामद किया है। जो लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से गुम हो गए थे। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों के चेहरे पर खुशी लौटी और उन्होंने भी सर्विलांस टीम के साथ-साथ पुलिस का धन्यवाद किया।
रिपोर्ट :—- वीरेन्द्र तोमर, बागपत