Headlines

सड़क पर उतरा सीए संगठन, 113₹ करोड़ की ठगी मामले में फर्जी सीए पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल।

Spread the love

रिपोर्ट -एकरार खान

सीए प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गौरव गुप्ता को फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट बताया।

संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि फर्जीवाड़े से जिले के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की साख धूमिल हो रही है, इसलिए पुलिस निष्पक्ष जांच कर करे।

सीए संगठन ने पुलिस से दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई और प्रशासन से जनता को सही जानकारी देने की मांग की।
गाजीपुर जिले में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 14 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक डॉ इरज राजा से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक तथाकथित फर्जी सीए गौरव गुप्ता पर 113 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है, फर्जीवाड़ा और घोटाले के आरोप में घिरे गौरव गुप्ता को संगठन द्वारा फर्जी सीए बताया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पुलिस एफआईआर में गौरव गुप्ता को सीए दर्शाया गया है, जबकि वह असली चार्टर्ड अकाउंटेंट नहीं है।
इस मौके पर सीए संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि गौरव गुप्ता ने फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये का घोटाला किया है, जिससे जिले के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की साख धूमिल हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीए संगठन का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर सीए समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हमेशा पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करते हैं। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जनता को सही तथ्यों से अवगत कराया जाए ताकि पेशे की गरिमा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *