रिपोर्ट -एकरार खान


सनबीम स्कूल महाराजगंज
नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर को राजधानी दिल्ली में आज दिनांक 16/10/2025 को आयोजित सनबीम स्कूल गाज़ीपुर को एजूकेशन
वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैकिंग द्वारा गाज़ीपुर में नम्बर वन ‘को-एड डे’ स्कूल के खिताब से नवाजा गया। यह अवार्ड क्षेत्र के विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार, सनबीम स्कूल गाज़ीपुर को शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर स्थापित करता है, जिसे एजूकेशन वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैकिंग द्वारा निर्धारित किया गया है। यह पुरस्कार विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नवाचारपूर्ण गतिविधियों तथा छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया। इस अवार्ड फंक्शन में विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह शामिल थे । निदेशक श्री नवीन कुमार सिंह जी ने कहा कि, यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सनबीम स्कूल महाराजगंज आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता रहेगा। विद्यालय परिवार से चेयरमैन श्री कृष्णपाल सिंह जी, वाइस चेयरमैन श्रीमती शोभा सिंह जी, निदेशक श्री नवीन कुमार सिंह जी, निदेशक श्रीमती स्मिता सिंह जी, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी जी, संचालन प्रबंधक रवि श्रीवास्तव जी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तहसीन आब्दि जी, एकेडमिक हेड श्रीमती सरोन जालान जी, को-ऑर्डिनेटर श्रीमती सानिया जी तथा श्रीमती सिदरा शुभ्दा ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को निरंतर उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया ।