रिपोर्ट -एकरार खान


गाजीपुर। जनपदवासियों के लिए खुशखबरी है कि फातिमा हास्पिटल मऊ के बाल रोग विशेषज्ञ डा. रेहानउल इस्लाम अब गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर में भी अपनी सेवा देंगे। इस संदर्भ में गोपीनाथ हास्पिटल के निदेशक शुभम यादव ने बताया कि मऊ फातिमा हास्पिटल के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डा. रेहानउल इस्लाम हमारे हास्पिटल में बच्चों के सेहत की सुरक्षा करेंगे। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में इस क्षेत्र में बच्चों के डाक्टर नही होने से उनका समुचित इलाज नही हो पाता था, इसलिए गोपीनाथ हास्पिटल के मैनेजमेंट ने डा. रेहानउल इस्लाम को हास्पिटल में सेवा देने के लिए आग्रह किया है। डा. रेहानउल इस्लाम मंगलवार, गुरुवार, शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, सोमवार और बुद्धवार को दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक बच्चों का इलाज करेंगे। शुभम यादव ने बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल में NICU PICU नवजात शिशु की गहन चिकित्सा ऑक्सीजन CPAP वेंटिलेटर टीकाकरण नेबुलाइजर पीलिया निमोनिया का इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9118622557, 9119824865 पर संपर्क करें।