रिपोर्ट..वसीम


अहरौरा(मिर्जापुर)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के दिन यादव चौराहा मदारपुर,गौसपुर,दादो के तरफ से मगन दीवाना पहाड़ अहरौरा पर यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी,भदोही,चन्दौली सहित आसपास से कई जिले के प्रतियोगियो ने दौड मे भाग लिया।
दौड प्रतियोगिता 400 मीटर की दौड़ में विकास यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 1600 मीटर विकास कुमार वाराणसी, 300 मीटर में बाबूलाल चंदौली, 5000 मीटर में आशीष पटेल वाराणसी विजयी रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनोहर लाल यादव उर्फ गुड्डू ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर कमलेश यादव व संचालन सुरेश यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गुल्लू यादव, कृपा शंकर यादव, रंणजीत यादव, राजू यादव, दिलीप यादव, ओमकार यादव, शिवदयाल यादव, बलवंत यादव, दुर्गेश यादव, प्रेमनाथ यादव, जितेंद्र यादव, विमल यादव, विकास यादव, हरेंद्र यादव, विनोद, अजय, शेषनाथ, विजय, प्यारेलाल आदि लोग मौजूद रहे। मैच रेफरी की भूमिका उजागर यादव व अरविंद यादव ने निभाई।