Headlines

करंट लगने से महिला समेत दो घायल , अधेड़ की मौत

Spread the love

TNI 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

खैरीघाट/बहराइच। बहराइच जनपद के अली नगर गांव में करंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि महिला समेत दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम अली नगर प्रेम चंद मौर्य (50) पुत्र ज्वाला प्रसाद ने रविवार शाम को स्नान करने के बाद पंखा चलाने के लिए प्लग लगाने लगे। तभी वह करंट की चपेट में आने से झुलस गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इसी गांव के निवासी बबलू और जलील की बहू फ्रिज में उतरे करंट की चपेट में आ गई। दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उपचार के कुछ देर बाद दोनों को घर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *