रिपोर्ट- मणिन्द्र कुमार



मो0- 6392684466
सड़क के किनारे हुए जलभराव में डूबने से दो बालकों की हुई मौत
दो बालकों के डूबने की सूचना से मचा हड़कंप
10 वर्षीय राजन व 11 वर्षीय नितेश की डूबने से हुई मौत
बीते दिन शाम से ही लापता थे दोनों बालक
मौके पर गोताखोर की टीम ने दोनों बालकों के शवों को किया बरामद
पुलिस दोनों बालकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमडीहा गाँव की घटना।