Headlines

ग्रामीणों ने रात में सड़क पर घूमता देखा मगरमच्छ, दहशत से लोगों की नींद उड़ी

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच रामगढ़ी चक, गांव में स्थित नहर में शुक्रवार को मगरमच्छ निकल आया और आबादी की ओर पहुंच गया। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना वन कर्मियों को दी गई। बहराइच रेंज के तेजवापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामगढ़ी चक, में स्थित नहर में मगरमच्छ रहते हैं। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से खेत में पानी भर गया। बताया जाता है कि जिसके कारण शुक्रवार शाम को एक मगरमच्छ नहर से बाहर निकल आया।ग्रामीणों के मुताबिक मगरमच्छ का वजन 40 किलो के बीच बताया जा रहा है। गांव निवासी। मंगनू , सिकंदर अली,गोरे,ननकऊ फिरोज अहमद मुती उल्लाह,ने बताया कि मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई है। बहराइच रेंजर मोहम्मद शाकिब ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है। 3 दिन से वन विभाग की टीम लगातार कोशिश कर रही है जल्द रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा जाएग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *