TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट


श्रावस्ती। अल्ट्रासाउण्ड सेंटर एवं पैथॉलाजी सेंटर के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक बैठक की। जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एवं नैदानिक स्थापना के अंतर्गत जनपद में संचालित समस्त सोनोग्राफी सेंटर, पैथालॉजी लैब, नर्सिंग होम, क्लीनिक के पंजीकरण, ट्रेंड चिकित्सक एवं स्टॉफ की उपस्थिति, निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार उपलब्ध सेवाओं आदि की समीक्षा करते हुए सघन जांच आदि करते हुए आम जनमानस को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपस्थित रहे।