Headlines

पटाखा सुखाते समय अचानक हुआ विस्फोट

Spread the love

TNI-24:- जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

मिहींपुरवा(बहराइच): मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम झाला में पटाखा सुखाते समय अचानक विस्फोट हो गया । जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दिया । गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई । ग्राम झाला निवासी मोहम्मद निसार उर्फ भट्टू पुत्र जब्बार की पटाखे की लाइसेंसी दुकान है । आज दोपहर में बरसात के कारण नमी लेने से छत पर पटाखों को सूखने के लिए डाला था । अचानक दोपहर समय डेढ़ बजे विस्फोट हो गया । जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दिया । बगल में टिन सेड छतिग्रस्त हो गया । आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे । तथा पुलिस को भी सूचना दी । थाना प्रभारी मोतीपुर, चौकी इंचार्ज जलिमनगर दिवाकर तिवारी, तहसीलदार मिहीपुरवा अम्बिका प्रसाद राना तत्काल मौके पर पहुंचे । थाना प्रभारी मोतीपुर ने बताया कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यह राहत की बात है । जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *