Headlines

चौकसाहार में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में का हाल बेहाल,कहीं लटका दिखा ताला तो कहीं डॉक्टर नदारद, मरीज जाएं तो जाएं कहां?

Spread the love

TNI – 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिल रहा इलाज, निगरानी न होने से की जा रही मनमानी जिम्मेदार अधिकारी मामले से बने बेखबर

बहराइच। जिले के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा चौकसाहार में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लटक रहा ताला डॉक्टर नदारत ग्रामीण जनता परेशान झोलाछाप डॉक्टर के पास चौकसाहार की जनता जाने को हुई मजबूर आपको बताते चलें की विकासखंड शिवपुर के ग्राम सभा चौकसाहार में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है उसमें ताला लटक रहा है ग्राम चौकसाहार के मरीज को जब दवा लेने जाना पड़ता है तो वह झोलाछाप डॉक्टरों के यहां पहुंचते हैं ना जाए तो कहां जाएं क्योंकि जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकसाहार के डॉक्टर हैं वह कभी नहीं आते हैं ग्रामीण जनता ने मीडिया कर्मी को यह बताया कि यहां पर डॉक्टर नहीं आते हैं और यदि आते हैं तो मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकसाहार की फोटो खींचकर भेज देते हैं जिससे कागज का कोरम पूरा हो सके और डॉक्टर की वेतन निकल सके सिर्फ डॉक्टर को पैसे चाहिए बाकी मरीजों से कोई मतलब नहीं हैं जनता चाहे आए चाहे ना आए डॉक्टर फ्री का पैसा चाहते हैं मरीजों की दवा नहीं करना चाहते हैं जिससे मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के यहां जाने को मजबूर हो जाते है चाहे ठीक हो या ना ठीक हो क्योंकि डिग्री प्राप्त डॉक्टर जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकसाहार नहीं जाते हैं तो ग्रामीण जनता कहां चली जाए जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं बड़ी-बड़ी घास लगी हुई है देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है लापरवाही चरम सीमा पार कर रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होकर जंगल है साफ सफाई नहीं है क्योंकि जब डॉक्टर नहीं जाते हैं तो साफ सफाई कहां से हो उसमें जंगल तो रहेगा ही बड़ी-बड़ी घास लगी हुई है तो मरीज भी कहां जाएं किस से मिले क्योंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकसाहार में 24 घंटे ताला लटका रहता है जिम्मेदार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेफोन से जब संपर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था ग्राम सभा चौकसाहार की जनता ने सरकार से यह मांग की है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकसाहार का ताला जल्द से जल्द खुलवाया जाए और डॉक्टर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकसाहार में तैनात हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए अब देखना यह है की सरकार डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करती है या मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *