Headlines

थाना रूपईडीहा पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 06 अदद ई-रिक्शा बैटरी मय 01 अदद चार्जर व 02 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन व 02 अदद नाजायज चाकू, 06 अभियुक्त गिरफ्तार।

Spread the love

TNI- 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा० पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के पर्वेक्षण में दिनांक 23.05.2024 को वादी सुरेश कुमार पुत्र राम उजागर निवासी जोगनिया थाना मोतीपुर बहराइच मो0न0 9044961284 अपने डिसचार्ज ई रिक्शा के अपने गांव के विजय कुमार पुत्र होली राम के ई रिक्शा से टोचन कर नानपारा से अपने घर जाते समय रास्ते में थाना रुपईडीहा अन्तर्गत खान पुल व मान साइफन के बीच में कटघर मोड पर समय करीब 11 बजे पहुंचा कि चार व्यक्ति अज्ञात द्वारा जिसमे से दो के पास चाकू था घेर कर रोक लेने मारने पीटने के लिए हमलावर होने चाकू छूरी दिखाते हुए जान माल की धमकी देने और वादी के जेब में रखा 700/- नगद व मेरे ई रिक्शा के चार बैट्री जिसका नं0 1854H3SCEP13S35446,185UJ3EP3S30314,1850B4JCEP3S0858 1850B4JCEP3S08581 व उसके चार्जर सहित जिस पर वादी का नाम सुरेश व मो0न0 9601083541 अंकित है व विजय के ई रिक्शा की दो7 बैट्री के व दो अदद एन्ड्राइड फोन जो समसंग व रीयल भी के जिसमे सिम नं0 9601083541,7600094130 लगा था व एक अदद मो० फोन विजय का की पैड का जिसमे सिम 9198132061 लगा था को छीन कर चले जाने व इस घटना के बारे में किसी को बताने पर मारकर खत्म कर देने की धमकी देने सम्बन्ध में तहरीर दिया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 315/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 06 अदद ई-रिक्शा बैटरी मय 01 अदद चार्जर व 02 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन व 02 अदद नाजायज चाकू, के साथ 06 शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार। व गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर आज पेशी हेतु माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

अभियुक्तगण का विवरणः-

  1. बाबु अंसारी पुत्र स्व० गुलाम उम्र 33 वर्ष
  2. राजू पुत्र रशीद उम्र 23 वर्ष
  3. आल्मीन पुत्र तालाब अली उम्र 27 वर्ष
  4. रिजवान पुत्र मुस्तफा उम्र 22 वर्ष
  5. देशराज पुत्र राजकुमार आर्या उम्र 27 वर्ष
  6. गुड्‌डू आर्या पुत्र लल्लू आर्या उम्र 22 वर्ष समस्त निवासीगण बालापुर अड़गोडवा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच

गिरफ्तारी का स्थान व समय-

खान पुलिया से थोडा दूर कुर्मियाना मोड़ दिनांक- 03.07.2024 समय 23.05 बजे रात्रि

बरामदगी का विवरण-

  1. नीला रंग EASTMAN कंपनी बैटरी न० 185QB4JCEP3S08581
  2. नीला रंग EASTMAN कंपनी बैटरी न० 185UJ3ECEP3550314,
    1. नीला रंग EASTMAN कंपनी बैटरी न0 1854H3SCEP35354466
  3. नीला रंग EASTMAN कंपनी बैटरी न० 124CB3MCFM159594
  4. रंग नीला EASTMAN कम्पनी 130 AH बैट्री नं0 183 ML2BCEN3S52260
  5. रंग नीला EASTMAN कम्पनी 130 AH बैट्री नं0 183 ML2BCEN3552270

गिरफ्तारी टीमः-

  1. उ०नि० अमित सिंह
  2. उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह
  3. उ0नि0 विजय कुमार
  4. हे0का0 गया प्रसाद पाण्डेय
  5. हे0का0 अविनाश कुशवाहा
  6. हे0का0 अशोक प्रजापति
  7. का0 संजय कुमार
  8. का0 अरूण कुमार चौहान
  9. का० जितेन्द्र कुमार
  10. काo संजय गौड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *