इटावा जिलाधिकारी की whatsapp पर बनी फर्जी आईडी।


फर्जी आईडी बनाने वाला व्यक्ति लोगों से डीएम बनकर कर रहा रुपयों की डिमांड।
इटावा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने जनपद वासियों को किया सावधान।
डीएम ने कहा फर्जी आईडी बनाने वाले पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कृपया ऐसे किसी फर्जी आईडी पर ध्यान न दे।
जिलाधिकारी इटावा का अधिकारिक मोबाइल नम्बर 9454417551 व आईडी DM Etawah के नाम से संचालित है।
जल्द ऐसे लोगों पर अमल में लाई जाएगी कार्यवाही।
कुलदीप दुबे, इटावा