असारा गांव में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। चंद मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने लाइन काटकर स्थानीय लोगों के साथ मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिससे विद्युत सप्लाई बाधित रही जिसके बाद विद्युत अधिकारियों ने नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत सप्लाई को सुचारू कराया।


पूरा मामला रमाला थाने क्षेत्र के असारा गांव का है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर की तरफ 250 केवी के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। कुछ मिनट में आज की लपटे उठने लगी और कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए क्योंकि जब इसमें अचानक आग लगी तो वहां पर कई लोग और राहगीर मौजूद थे। इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लाइन को कट कर कर विद्युत आपूर्ति को चालू कराया लेकिन ट्रांसफार्मर के फूक जाने से करीब 4 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिसके बाद अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर को बदलवाकर विद्युत सप्लाई को सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने रोड किनारे से ट्रांसफार्मर को हटवाकर सुरक्षित स्थान पर लगवाने की मांग की है।