बागपत में ईंट भट्टा कर्मचारी संगठन के बैनर तले भट्टे पर मजदूरी करने वाले सैकड़ो मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और भट्ठा संचालकों पर आरोप लगाया के भट्ठा संचालक उन्हें सरकार द्वारा तय की गई मजदूरी से कम मजदूरी दे रहे हैं सरकार ने प्रत्येक भट्ठा मजदूर के लिए 675 रुपए मजदूरी तय की है लेकिन बागपत में भट्ठा संचालक सिर्फ 520 रुपए ही मजदूरी दे रहे हैं ।जिससे भट्ठा मजदूरों के सामने आर्थिक तंगी आ गई है और वह काफी परेशान है काफी शिकायतों के बाद भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है। भट्ठा मजदूर ब्रह्मपाल ने बताया कि लगातार भट्ठा संचालकों की शिकायत के बाद भी उनको सरकार द्वारा तय किया गया मजदूरी नहीं मिल रहा है जिससे वह काफी परेशान है।भट्टा मजदूरों ने बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द तय मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है।

