TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा मास्टर ट्रेनर रविशंकर तिवारी, अनिल वर्मा, शिवम सिंह ,सुनील कुमार चौधऱी की अगुवाई में तहसील महसी के थाना हरदी व ग्राम पंचायत चांदपारा के मंदिर पर प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा आकाशीय बिजली,सर्पदंश, बाढ़, भूकम्प,अग्निकांड के बारे में जन जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया इस दौरान आपदा मित्र राजित राम चौधऱी,अजय कुमार, उमेश कुमार,आदि अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे