रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फ़िरोज़ाबाद। मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत 100 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक हॉस्पिटल के निर्माण का विधायक मनीष असीजा ने भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुऐ विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवा का विस्तार केंद्र एवं उत्तर प्रदेश भाजपा की डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में सोमवार को फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया हैं। 100 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट खोलने के लिए ₹44.50 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को प्रस्ताव दिया था। उनके प्रस्ताव पर राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जनों ने उपस्थित होकर देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाअध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार,भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह,आईएमए की अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल,सीएमओ डॉ रामबदन राम,मेडिकल के प्राचार्य डॉ बलबीर सिंह,सीएमएस डॉ नवीन जैन,डॉ एसपीएस चौहान,डॉ रमाशंकर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और जनता मौजूद रही।