
पायरी क्रमांक 1 पंचायत में निर्माण से पहले ही भुगतान! नेहा सिंह का भ्रष्टाचार कनेक्शन, जनपद सीईओ और एसडीओ की चुप्पी से सवालों की बाढ़
– रिपोर्ट: संतोष चौरसिया ग्राम पंचायत पायरी क्रमांक 1 में सरकारी योजनाओं को लूट की योजना बना दिया गया है। यहां ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां सरकारी पैसे की लूट की छींटें न पड़ी हों, और ज़मीन पर विकास की एक ईंट भी ढंग से न रखी गई है। हालात ऐसे हैं कि निर्माण…