संवाददाता डॉ प्रथम सिंह


अमरोहा दिनांक 29 मई 2025 को अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा द्वारा बच्चों को शिविर कार्यक्रम में बच्चों के मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया साथी अभियान 2025 के बारे में माननीय अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा ज्योति चौधरी जी ने बताया कि निराश्रित बच्चों के लिए साथी अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ज्योति चौधरी ने बताया कि लावारिस बच्चों को चिन्हित कर उनके आधार कार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें शासन की योजना का लाभ दिलाकर मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा आधार कार्ड से वंचित निराश्रित बच्चों का सर्वे एवं पहचान कार्यक्रम आयोजित कर सर्वे किया जाएगा आवश्यकता अनुसार चिन्हित क्षेत्र में आधार रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही सुगमता से की जा सके राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साथी अभियान प्रारंभ हो चुका है यह अभियान उन बच्चों के लिए चलाए जा रहा है जो अब तक आधार जैसे मूल पहचान दस्तावेजों से वंचित है बच्चों के मौलिक अधिकारों के बारे में
सचिव महोदया ने बताया कि बच्चों के मौलिक अधिकार कई हैं जो उनके जीवन विकास और कल्याण के लिए आवश्यक हैं इनमें शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार ,अभिव्यक्ति का अधिकार ,और भेदभाव से मुक्त रहने का अधिकार शामिल है