अमरोहा :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा द्वारा जोया ब्लॉक सभागार में महिलाओं के लिए कानूनी सहायता कार्यक्रम आयोजित हुआ

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

29 मई 2025 — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा द्वारा जनपद अमरोहा के जोया ब्लाक सभागार में महिलाओं के लिए कानूनी सहायता कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में लोकमान जी ने विधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के हितार्थ के लिए प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान की जाती हैं महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन होने पर जिला सेवा प्राधिकरण कार्यालय में शिकायती पत्र दे सकती हैं जिला विधिक प्राधिकरण निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन है कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक जाकर या ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी सलाह, कागजात तैयार करने कानूनी कार्रवाई में प्रतिनिधित्व करता है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अदालतों का भी आयोजन करता है जो विवादों को सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एक मंच है अधिक जानकारी के लिए आप जिले के विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी , ब्लॉक के अधिकारी , ऋतिक चहल के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे विशेष रूप से पीएलवी लोकमान सिंह, प्रथम सिंह,महेश सिंह , परवीन कुमार विजय सिंह सहित सामाजिक कार्यकर्ता और तथा बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को कानून की जानकारी के बारे में जागरूक करना था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *