संवाददाता-भूनेश्वर केवट
.
📍 मंडला (म.प्र.)।
सद्गुरु कबीर साहेब जी और धनी धर्मदास साहेब जी की पावन परंपरा में मानव कल्याण और आत्मिक उत्थान के उद्देश्य से संचालित के.डी.व्ही. मिशन (सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन) द्वारा एक भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन 5 जून 2025 को मंडला जिले में किया जा रहा है।
यह आयोजन “सत्यनाम साधना” तथा “जीव दया और आत्म पूजा” जैसे महान विषयों पर आधारित होगा, जिसकी प्रेरणा वर्तमान संत परंपरा के प्रतिनिधि और श्रद्धेय मार्गदर्शक संत श्री हजूर अदित मुनि नाम साहेब जी से प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे बड़ी खैरी से एक भव्य वाहन रैली के साथ होगी, जो पंथ श्री हजूर बाला पीर नाम साहेब एवं पंथ श्री आमोल नाम साहेब की समाधि स्थलों तक जाकर दर्शन करेगी। इसके पश्चात् श्रद्धालुजनों को संत हजूर अदित मुनि नाम साहेब जी के आशीर्वचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
🔸 कार्यक्रम की विशेषताएँ:
सत्यनाम साधना का दिव्य प्रसार
जीव दया और आत्म पूजा विषय पर व्याख्यान
संत परंपरा के वंशजों के दर्शन और मार्गदर्शन
शांति, सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल धार्मिक श्रद्धा को प्रगाढ़ करना है, बल्कि विश्व शांति, सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाना है।
📢 आयोजन में सतगुरु कबीर नवयुवक मंडल, आमीन माता मंडल, एवं महिला मंडल (जिला मंडला) द्वारा सक्रिय भागीदारी की जा रही है।
🎯 के.डी.व्ही. मिशन के प्रतीक चिह्न में अंकित मूलमंत्र “जीव दया और आत्म पूजा” को केंद्र में रखकर यह समस्त कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
🕉️ सभी श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से आग्रह है कि इस अद्वितीय आयोजन में सपरिवार पधारें एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।


