भीषण गर्मी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर बना हुआ है सफेद हाथीजनरेटर के न चलने से गर्मी से परेशान हो रहे हैं मरीज।

Spread the love

रिपोर्ट महेश वर्मा

शमशाबाद फर्रुखाबाद। भीषण गर्मी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में लगा जनरेटर सफेद हाथी बना हुआ है। बिजली चली जाने पर जनरेटर ना चलाए जाने से भीषण गर्मी में मरीज परेशान होते हैं। अपने हाथ के पंखे का ही सहारा लेना होता है। बिजली न आने से अस्पताल में भर्ती मरीज एवं तीमारदारों को काफी परेशानी हुई अस्पताल में मौजूद जनरेटर ना चलने के कारण मरीज परेशान रहे। और हाथ का पंखा का सहारा लेकर पूरी रात गुजारी। सुबह को भी दवा लेने आए मरीज गर्मी में परेशान दिखे। चिकित्सकों के भी इनवर्टर डाउन हो जाने से इधर-उधर बैठकर मरीजों को देखा। शासन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए लाखों का बजट उपलब्ध कराती है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मरी जो को सुविधा उपलब्ध नहीं करा ते है। एक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जनरेटर के लिए डीजल का जो भी बजट आता है उसे बजट से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इस जनरेटर को नहीं चलवाते हैं। जिससे हम लोगों को भी परेशानी होती है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरवर इकबाल ने बताया कि जनरेटर सही है बैटरी खराब हो गई थी इसलिए समस्या आ गई थी। बैटरी को सही कराया जा रहा है। गर्मी में बिजली न आने पर जनरेटर को चलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *