वेवा के घर लाखों की चोरी, ग्रामीण चोरियों से परेशान रिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमीरपुर कमरुद्दीनपुर गांव में वेवा के बंद घर में शातिर चोरों ने एक लाख की नकदी समेत लाखों के जेबर चोरी कर लिए। इससे गांव में हडकंप मच गया।क्षेत्र के गांव मीरपुर कमरुद्दीनपुर निवासी 70 वर्षीय रानी देवी की तबीयत खराब रहती है। इस पर उनके देवर अशोक चतुर्वेदी ने उन्हे अपने घर पर परिवार के साथ रहने को कहा। जहां बुजुर्ग महिला दिनभर तो अपने घर पर रहती और रात में घर बंद कर देवर के यहां चली जाती है। मंगलवार रात भी उन्होंने घर बंद किया। बंद घर का फायदा उठाकर देर रात शातिर चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली। बुधवार सुबह रानी देवी घर पहुंची और मुख्य गेट का ताला टूटा देख होेश उड़ गए। उन्होंने देवर के परिजनों को बुलाया। सभी मौके पर पहुंचे। भीड़ लग गई। अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा था। सारा सामान बिखरा था। बक्शा गायब था। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुुंचा। जहां जांच की। महिला ने बताया कि चोर उसके घर से 1 लाख रुपए नकद, एक सोने की जंजीर, दो अंगूठी, एक जोड़ी टाप्स, चार नाक के फूल, पांच जोड़ी पायल, 15 चांदी के सिक्के चुरा ले गए। वेवा महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मीरपुर में हुई लाखों की चोरी के बाद हडकंप मच गया है। कुछ माह पहले अताईपुर,कुकीखेल, बरझाला, सदबाड़ा, पाठक मोहल्ला, प्रेमनगर, पटवनगली आदि जगह लाखों की चोरी की घटनाए हो चुकी है लेकिन अब तक पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी। चोरो के हौसले बुलंद है। इससे उन्होंने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *