ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा जिसमें युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
समय लगभग 11 बजे ग्राम पोपपुरी बरहैनी निवासी शंकर सिंह पुत्र जीत सिंह ग्राम बरहैनी में स्थित एक दुकान से समान लेकर वापस अपने घर की ओर पैदल जा रहा था कि इसी बीच बरहैनी नई सड़क के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक ने गलत लापरवाही के चलते शंकर सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। पुलिस घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खागंल कर कार्यवाही की जाएगी।