TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरा बाजार स्थित नहर का पुल बीते 4 वर्ष से टूटा होने की वजह से दर्जनों गांव के राहगीर परेशान थे पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। समाजसेवी पत्रकार मेराज अहमद ने खबर को प्रमुखता से TNI -24 न्यूज़ पर प्रकाशित किया था सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।आपको बताते चलें सड़क पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। लेकिन अब उस पुल के बाउंड्री वालों को तोड़कर नया पुल निर्माण किया जा रहा है। TNI -24 न्यूज़ का दिखा बड़ा असर ग्रामीणों ने समाजसेवी पत्रकार मेराज अहमद के सराहनीय कार्य पर खुशी जताते हुए प्रशंसा की