TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच ऐसा सनसनी खेज मामला बहराइच जिले के विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सतीजोर का है जहां पर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा जेसीबी से काम करवा कर डकार रहे मनरेगा मजदूरों का हक ग्राम प्रधान सती जोर में मनरेगा मजदूरों से कम न लेकर जेसीबी द्वारा तालाब का कराया जा रहा खुदाई योगी सरकार के मंसा पर पानी फेर रहे ग्राम प्रधान और कर रहे मनमानी मनरेगा के मजदूर के हक को मार रहे। ग्राम प्रधान बहराइच जिले के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सतीजोर में ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई कराई जा रही है जिसमें मनरेगा के मजदूर को न लगाकर रातों-रात जेसीबी से तालाब की खुदाई कराई जा रही है जिससे मजदूर को काम नहीं मिल पा रहा है मजदूरों ने इसकी शिकायत विकासखंड अधिकारी नवाबगंज से किया है की दबंग प्रधान द्वारा मजदूरों के हक पर जेसीबी से खुदाई तालाब की करके मजदूरों को काम नहीं दे रहे हैं इस संबंध में जिला अधिकारी बहराइच से मांग किया है की जांच करके कार्यवाही किया जाए इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नवाबगंज से जानकारी लेने पर बताया गया कि तालाब यदि जेसीबी द्वारा खुदाई की जा रही है तो जांच कर करके कर्यवाही की जाएगी और भुगतान पर रोक लगाया जाएगा ।