TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच जिले के पयागपुर थाना अंतर्गत खुटेहना चौकी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाजार स्थित घर में शाम को लगभग 5 बजे चोरों ने दांव लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ; जब इसकी जानकारी खुटेहना चौकी पर दी गई तो तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया ; तब तक चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर भाग चुके थे | मिली जानकारी अनुसार खुटेहना चौराहे पर शैलेंद्र कुमार सिंह के कपड़े की दुकान है जहां पर वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान पर घर से पहुंचे ; ठीक बाद में उनकी पत्नी भी दुकान पर चली गई ; तत्पश्चात घर खाली देखकर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया | भनक लगते ही चोर चोरी करके भाग गए ; जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने दुकानदार शैलेंद्र कुमार सिंह को दिया तो दौड़ते दौड़ते वह घर पर पहुंचे फिर उन्होंने देखा कि घर का ताला तोड़कर चोरी की गई है ; तत्पश्चात चोरी की सूचना खुटेहना पुलिस चौकी पर दी गई ; तुरंत ही चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जांच किया | चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है | जब इस संदर्भ में खुटेहना पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जल्द ही मामले का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी |