बिना सूचना के हाथ पैर तोड़ रही सड़कें हाथ-पैर सलामत चाहिए तो इन सड़कों पर संभल करें चलें जर्जर सड़क दे रहीं दर्द, राहगीर परेशान

Spread the love

मेराज अहमद/ ब्यूरो रिपोर्ट

बहराइच फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के वजीरगंज बाजार से नंदवल अलीपुर बांध तक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जिन पर वाहन निकालना तो दूर सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। डामर रोड की बनी सड़कें पूरी तरह उधड़ चुकी हैं और जहां तहां हर जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। एक ओर जहां उनसे वाहन निकालते वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है, वहीं दूसरी ओर राहगीरों को उबड़ खाबड़ हुए सड़क से गुजरने में मुसीबत का सामना करना पड़ता है। साफ है कि अगर कोई क्षेत्र की सड़कों से होकर मुख्य मार्ग तक जल्द पहुंचना चाहे तो उसको देरी होना लाजमी है। राहगीरों को खराब सड़क से निकलना लोहे के चना चबाने के बराबर है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया किसी की तबीयत खराब होने पर सड़क खराब होने के कारण सही समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं वही कोई घटना हो जाए तो प्रशासन को सूचना देने के बाद भी सही समय तक कोई नहीं पहुंच पाता है सवाल उठ रहा है सियासत के नाम पर वोट मांगने वाले जनप्रतिनिधि मामले को जानकर बने हैं अनजान पिछले कई वर्षों से वजीरगंज बाजार से अलीपुर बंधा तक लगभग 8 किलो मीटर सड़क अब पूरी तरह बादल हो चुका है खराब सड़क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मामले को जानकर बेखबर बने हुए हैं जिसे राहगीर आए दिन जान जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *