मेराज अहमद/ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच जिला के पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार में रहने वाले संतोष की पत्नी पूनम का रविवार की रात्रि में घर के अंदर दरवाजे की कुंडी से लटकता हुआ शव मिला इसकी सूचना पति ने पुलिस और मृतका के परिजनों को दी । मृतका के भाई ध्रुव गुप्ता निवासी मनिकापुर थाना कटरा गोंडा ने अपने बहन की हत्या की आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है कि मेरे बहन को ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है जिसका वीडियो मेरी बहन द्वारा बनाया गया है जो वायरल है । थानाध्यक्ष कमला शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है मृतका पूनम का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
