स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर


श्रावस्ती। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कुमार सिंह ने रविवार को सिरसिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिटिहिरिया और पड़वलिया में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद चिकित्सा अधिकारियों और कर्मियों से सीधे संवाद किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। सीएमओ ने मेले में आए मरीजों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी आने वाले मरीजों को पंजीकरण से लेकर इलाज तक की प्रक्रिया में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता, जांच सेवाओं और रेफरल की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दोनों केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले की समुचित व्यवस्था की गई थी। अधिकांश आवश्यक जांच उपकरण और दवाएं उपलब्ध थीं तथा चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम व अन्य स्टाफ समय पर उपस्थित थे। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह प्राथमिकता है कि हर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो और उन्हें लाभ मिल सके। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार सहित स्टाफ उपस्थित रहा।