आयो चले गाँव की ओर बूथ करे मजबूत …

Spread the love

रिपोर्ट..वसीम

अहरौरा( मिर्जापुर)। कांग्रेस पार्टी की आओ चले गाँव की ओर बूथ करो मजबूत कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
अहरौरा नगर के साहुआईन का पोखरा स्थित हरि सरोवर लान में जिला अध्यक्ष डॉ शिवकुमार पटेल की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की आओ चले गाँव की ओर बूथ करो मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के मुखिया राहुल गांधी के सन्देश को गांव गांव पहुंचाने का कार्य तन मन से कर रहे है, टैक्स को गब्बर सिंह टैक्स राहुल गांधी शुरु में ही बता दिया था वर्तमान सरकार गोल गोल घुमा कर लूट रही है टैक्स कम करने के नाम लोगो को लुट रही है हमारी पार्टी मनमोहन सिंह के आर्थिक नीति से कम था। नितिन गटकरी तो बार बार कहते है कि टोल टैक्स लगाने का फैसला 60 किलोमीटर है लेकिन टोल कर्मी जनता को लुट कर सरकार को फायदा पहुंचा रहे है। कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओ से कहा की नगर के प्रत्येक वार्डो में जाय और लोगों को पार्टी की उपलब्धियों के बारे मे बताए।
कार्यक्रम में नगर कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें कार्यक्रम में पूर्व पी सी सी सदस्य कंदर्प आनंद,जिला उपाध्यक्ष गुलाब पांडेय जिला महा सचिव तुलसी दासगुप्ता, इस्तियाक अहमद ,नगर उपाध्यक्ष /सभासद मो सलीम , /नगर महासचिव/सभासद इरशाद आलम, नगर कोषाध्यक्ष सुरेश केशरी ,दया मौर्य, , पुर्व सभासद असलम अंसारी ,रितेश पांडेय,अशोक अग्रहरि,जसवीर सिंह अंसारी,ओम प्रकाश पाण्डेय संचाल एडवोकेट इंद्रदेव शर्मा ने किया तथा नवागत पदाधिकारियों का स्वागत नगर अध्यक्ष बनारसी अग्रहरि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *