राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम पहुंची वेद इंटरनेशनल स्कूल,छात्रों को बताया आकाशीय बिजली से बचने का उपाय

Spread the love

*राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम पहुंची वेद इंटरनेशनल स्कूल,छात्रों को बताया आकाशीय बिजली से बचने का उपाय* रिपोर्ट -एकरार खान देश में बढ़ती अकाल मृत्यु दर को कम करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार’ द्वारा प्रायोजित टीम नायब तहसीलदार सैदपुर श्री विश्राम यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बासु पुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल पहुंची जहां चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा और अन्य अध्यापकों ने छात्रों के साथ मिलकर टीम के सदस्यों का गर्म जोशी से स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने मनोरंजक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों और अध्यापकों को आकाशीय बिजली के खतरे और उससे बचने के उपाय बताए। टीम के सदस्यों ने बताया कि मौसम खराब होने पर पेड़ के नीचे न रहें, खुले में शौच करने से बचें ,धातु के पात्रों का उपयोग न करें। टीम के सदस्यों ने आगे बताया कि बिजली कड़कने पर बिजली के उपकरणों को तुरंत बंद कर दें ,मोबाइल अनिवार्य रूप से बंद करें, बिजली के खंभों और मोबाइल टावरों से दूर रहें ।यथासंभव बरसात के समय बाहर न निकलें। बरसात के समय प्लास्टिक के हैंडल युक्त छात्रों का प्रयोग करें। बरसात के मौसम में महिलाएं बाहर निकलते समय आभूषण पहनने से बचें।खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के समय यदि बाहर खेत में काम कर रहे हों तो खेत की मेड़ पर उकड़ू बैठ जाएं और कानों पर हाथ रख लें। यदि पहाड़ी स्थान पर हों तो किसी सुरक्षित गुफा या मकान का उपयोग करें। यदि यात्रा कर रहे हों तो बन्द वाहन जैसे कार इत्यादि की पिछली सीट पर बैठ जाएं। आकाशीय बिजली से अपनी और अपने परिवार जनों की सुरक्षा के लिए अपने घरों पर तड़ित चालक स्थापित करवाने का टीम के सदस्यों ने अनुरोध किया।समय पूर्व बिजली गिरने की संभावना से परिचित होने के लिए गूगल प्ले स्टोर से दामिनी और सचेत ऐप डाउनलोड कर उनका उपयोग करने कि सलाह टीम के सदस्यों ने छात्रों और अध्यापकों को दी। उन्होंने आगे कहा कि आकाशीय विद्युत से प्रभावित व्यक्ति को छूने से परहेज न करें। यथासंभव उसका प्राथमिक उपचार करें तथा 112 नंबर डायल कर एंबुलेंस को सूचना दें। टीम के सदस्यों ने इसके बाद विद्यालय के छात्रों से आपदा प्रबंधन से संबंधित मनोरंजक शैली में कुछ प्रश्न किये जिसका छात्रों ने उत्साह पूर्वक उत्तर दिया। टीम के सदस्यों ने खुशी यादव कक्षा 9 ,अनन्या कक्षा 11 मानविकी संकाय, विशेष यादव कक्षा 9,अनुभव यादव कक्षा 7 तथा दिव्यांश यादव कक्षा 8 को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आकाशीय बिजली के संभावित खतरों और उनसे बचने के उपाय बताने का उनका तरीका मनोरंजक और प्रेरणास्पद था।निश्चित रूप से हमारे छात्र और अध्यापक इससे लाभान्वित होंगे। टीम के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उपरोक्त कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का चीफ वाइस प्रिंसिपल ने अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक महेश शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव ,गोविंद सिंह चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -एकरार खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *