*चौथी EMRS राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता -2025 का आयोजन हुआ सम्पन्न*
रिपोर्ट -अमित दत्ता
उमरिया — प्रदेश के उमरिया जिले में धरणेन्द्र कुमार जैन कलेक्टर महोदय उमरिया के निर्देशन में दिनांक 24 एवं 25 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ *अमर शहीद* स्टेडियम उमरिया’’ में माननीय श्री शिवनारायण सिंह जी विधायक विधानसभा क्षेत्र बॉधवगढ़ की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता में U-19 आयु वर्ग की बालक/बालिका की हॉकी टीम डिंडौरी, बडवानी, खरगौन तथा पाली उमरिया शामिल हुई । माननीय विधायक महोदय द्वारा बाहर से आये खिलाडि़यों का हौसला बढाते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए , जिससे उनका मानषिक एवं शारिरिक विकास होता है, साथ ही उन्होने स्वदेशी वस्तुए अपनाने के लिए प्रतिभागियो को प्रेरित किया । प्रतियोगिता में U-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला EMRS डिडौरीं Vs EMRS खरगौन के बीच खेला गया जिसमें EMRS खरगौन की टीम पैनल्टी स्ट्रोक के द्वारा 1-0 से विजयी होकर प्रथम स्थान पर तथा EMRS डिडौरी द्वितीय स्थान पर रही । वही U-19 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला EMRS बड़वानी VS EMRS पाली (उमरिया) के बीच खेला गया जिसमें EMRS पाली (उमरिया) की टीम 4-0 से विजयी होकर प्रथम स्थान पर रही वही EMRS बड़वानी द्वितीय स्थान पर रही । प्रथम स्थान पर आने वाली टीमे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में उड़ीसा (राउरकेला) में आयोजित के लिए चयनित हुई। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर श्री अभय सिंह ओहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी बाधवगढ़ एवं प्रभारी सहायक आयुक्त महोदया श्रीमती सरिता जैन विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहें । श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा विजयी टीम (खरगौन बालक तथा पाली उमरिया बालिका) को पुरूस्कार वितरित कर प्रतिभागियों को और अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए शुभकामनाए दी। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला प्रशासन उमरिया , सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला उमरिया एवं नोडल अधिकारी श्री तेन सिंह रघुवंशी प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पाली, श्री संजय पाण्डेय प्राचार्य, बालक क्रीडा परिसर उमरिया , जिला क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री शेख सलीम एवं जिला क्रीडा अधिकारी श्री रामकुशल पाण्डेय जनजातीय कार्य विभाग तथा विभागीय पीटीआई श्री रविन्द्र तिवारी, इनायत उल्ला खॉन, श्री अरविंद शर्मा एवं क्रीडा परिसर उमरिया के सभी हॉकी कोच के साथ साथ विद्यालय के पीटीआई श्री अशोक कुमार बर्मन , श्रीमती हेमलता कुशवाहा एकलव्य विद्यालय पाली के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। मंच का संचालन श्री मनोज द्विवेदी- उ०मा० शि० उत्कृष्ट विद्यालय पाली एवं एकलव्य विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनन्या शुक्ला के द्वारा किया गया । विद्यालय परिवार चयनित टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने की अग्रिम शुभकामनायें दी।






