*फर्रूखाबाद स्कूल बस हादसा: निर्माणाधीन फुटपाथ पर धंसी बस, बाल बाल बचे बच्चे* रिपोर्ट सुधीर सिंह कायमगंज/ फर्रूखाबाद। नगर क्षेत्र के एक स्कूल बस के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा टल गया। घटना 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे की है राम सिंह इंटर कॉलेज की बस संख्या UP 76 T 0730 छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बस धमगमा से फरीदपुर रोड पर ग्राम तुर्क ललिया में बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास पहुंची। वहां निर्माणाधीन फुटपाथ पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे फुटपाथ पर जा कर धंस गई। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए। चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई। इससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में करीब 25 विद्यार्थी सवार थे।रिपोर्ट सुधीर सिंह
कायमगंज/ फर्रूखाबाद।
नगर क्षेत्र के एक स्कूल बस के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा टल गया। घटना 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे की है राम सिंह इंटर कॉलेज की बस संख्या UP 76 T 0730 छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बस धमगमा से फरीदपुर रोड पर ग्राम तुर्क ललिया में बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास पहुंची। वहां निर्माणाधीन फुटपाथ पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे फुटपाथ पर जा कर धंस गई। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए।
चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई। इससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में करीब 25 विद्यार्थी सवार थे।

