गाजीपुर एक की जगह दूसरा कर रहा रोजगार सेवक की नौकरी, असली सेवक प्रयागराज में

Spread the love

रिपोर्ट -एकरार खान

गाजीपुर। देवकली ब्लॉक के ग्राम सभा मीरपुर तिरवाहा में ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि पिछले कई दशकों से एक व्यक्ति अपने भाई की जगह रोजगार सेवक की नौकरी कर रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में जो व्यक्ति हाजिरी देता है और योजनाओं से जुड़ा कामकाज संभालता है, वह असल में नियुक्त रोजगार सेवक नहीं है।

बताया जा रहा है कि असली रोजगार सेवक प्रयागराज में कार्यरत है और उसकी अनुपस्थिति में उसका भाई वर्षों से उसकी जगह नौकरी कर रहा है। यह मामला न सिर्फ नियमों की खुली अनदेखी है, बल्कि सरकारी तंत्र में फर्जीवाड़े का बड़ा उदाहरण भी बनता जा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा वर्षों से चल रहा है और अब तक कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जांच की मांग करते हुए संबंधित उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

यदि मामले की निष्पक्ष जांच होती है, तो इसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और दोषियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *