गाजीपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का जनपद गाजीपुर में चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विशिष्ट बी0टी0सी0शिक्षक संघ जनपद ग़ाज़ीपुर द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पुष्प गुच्छ व मालयार्पण कर शुभकामनाएं दी गयी।

Spread the love

रिपोर्ट -एकरार खान

 विदित हो की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनांक 16/07/2021 को जनपद हरदोई से स्थानांतरित होकर जनपद गाजीपुर में कार्यभार ग्रहण किया गया था | अपने कार्यकाल में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण विद्यालय,जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण,जनपद व मंडलस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्ण योगदान दिया गया | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने अपने विशेष प्रयास से परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की अवस्थापना हेतु सामुदायिक सहयोग के माध्यम से जनपद गाजीपुर में लगभग 700 विद्यालयों में स्मार्ट टी०वी० उपलब्ध कराया गया जिसका लोकार्पण बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा स्वयं जनपद गाजीपुर में उपस्थित होकर किया | इस अवसर पर अंनत सिंह ,दुर्गेश प्रताप सिंह, प्रमोद उपाध्याय, विजय नारायण यादव, अनिल कुमार,संतोष कुशवाहा,नागेश्वर राम,रामविलाश संजय तिवारी,ओमप्रकाश सिंह मनीष आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *