जमुना कोतमा आज दिनांक 15 जुलाई 25 को क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला के नेतृत्व में बरतराई यू जी खदान में कोयला मजदूर सभा एच एम एस द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया गेटमीटिंग में क्षेत्र के पदाधिकारी उप महामंत्री कौशलाधीश द्विवेदी, जे सी सी सदस्य उमेश मिश्रा,संगठन मंत्री बासुकी सिंह सेफ्टी बोर्ड सदस्य शैलेन्द्र दुबे,इकाई के अध्यक्ष गंगाराम त्यागी,सचिव रामाधार जी केवट,उपाध्यक्ष बेदप्रकाश,महादेव बनर्जी,शैलेंद्र सोनी, उमाकांत त्रिपाठी,इंद्र भान तिवारी,लाला राठौर, तथा क्षेत्रके तेजतर्रार युवा नेता नर्मदा प्रसाद शर्मा जी तथा सैकड़ों कामगारों ने हिस्सा लिया सभा को संबोधित करते हुए कौशलाधीश द्विवेदी ने विस्तार पूर्वक कामगारों के प्रति HMS द्वारा किए गए संघर्ष तथा गंभीर मुद्दों को कैसे हल कराया गया, जानकारी दी गई श्रीकांत शुक्ला ने भी अपनी बाते रखी तथा सभी को आगाह कराया गया इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है आप सब लोग एक होकर कोयला मजदूर सभा HMS के पक्ष में वेरीफिकेशन कराइए और संगठन का हाथ मजबूत करिए,संगठन का वायदा है कि आपके हर परिस्थित में संगठन आपके साथ खड़ा मिलेगा आप सभी का सहयोग हमेशा की तरह मिलता रहेगा



मीरा इंकलाइन में एसएमएस का गेट मीटिंग संपन्न
जमुना कोतमा क्षेत्र के सम्मानित श्रमवीर साथियों
आज दिनांक 15 जुलाई 25 को प्रथम पाली में मीरा इंकलाइन में कोयला मजदूर सभा HMS द्वारा गेटमीटिंग का आयोजन किया गया काफी संख्या में स्टॉफ और कामगार साथियों ने भाग लिया कार्यक्रम में विनय पाण्डेय कार्यवाहक अध्यक्ष,तथा महामंत्री रमाशंकर तिवारी ने कामगारों को संबोधित करते हुए विस्तार पूर्वक बातों को रखा गया कामगारों में संगठन के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला सभी ने तालिया बजकर समर्थन करने वायदा किया अंत में सभी कामगार साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया कार्य क्रम में शंभूशरण राय सचिव,सचिन गुप्ता अध्यक्ष,अंकित मिश्रा,पी.के शर्मा संतोष भारती, रोहिणी तिवारी,के.के पाण्डेय,दुर्गा मिश्रा, संजय साहू,मुन्नू, अन्नू तथा सैकड़ो पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
सभी को बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद आपका साथी श्रीकांत शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष
9 /10 खदान प्रथम पाली मैं एसएमएस का गेट मीटिंग संपन्न
सदस्यता वेरिफिकेशन पर जोर
आज 16 जुलाई 25को 9&10खदान के प्रथम पाली में कोयला मजदूर सभा एच एम एस द्वारा गेटमीटिंग का आयोजन किया गया काफी संख्या में 9&10के कामगार साथियों ने गेट मीटिंग में भाग लिया कामगारों को क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला,महामंत्री रमाशंकर तिवारी,उप महामंत्री कौशलधीश द्विवेदी,ने संबोधित करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कि इस बार के वेरिफिकेशन में एच एम एस को भारी बहुमत के साथ समर्थन करना क्यों जरूरी है?
1_ क्योंकि नए श्रम कानून का खुला विरोध यदि कोई संगठन करेगा तो ओ संगठन है HMS.
2_ माइनिंग सरदार एवं ओवर मेंन के चार्ज एलाउंस की कोई लड़ाई लड़ेगा तो ओ संगठन है HMS
3_कामगारों के पदोन्नति के लिए यदि कोई संगठन संघर्ष करेगा ओ है HMS
4_लोडर भाइयों के MGB की लड़ाई को कोई लड़ेगा तो ओ संगठन है HMS संगठन
5_कामगारों के घरों में बिजली वायरिंग खिड़की दरवाजा,घरों का फर्श फ्लोरिंग एवं साफ सफाई की लड़ाई यदि कोई संगठन लड़ेगा तो ओ संगठन है HMS
कुल मिलाकर कोयला मजदूर सभा ही एक मात्र इस क्षेत्र का ऐसा संगठन है जो कामगारों के प्रति पूरा आदर सम्मान रखते हुए कामगारों की आवाज बनकर प्रबंधन के सामने डट कर मुकाबला करता है इसलिए इस बार कोयला मजदूर सभा को आप सभी लोग मिलकर एक साथ अपनी सदस्यता देकर HMS का हाथ मजबूत करिएआपका साथी अनिल सिंह