सादात/गाजीपुर:-थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर शाम को चार पहिया व दो पहिया वाहन में जोरदार टक्कर हो गई।

Spread the love

रिपोर्ट -एकरार ख़ान

टक्कर इतनी तेज थी कि दो पहिया वाहन सवार योगेंद्र राम गेंद की तरह ऊपर उछल कर फोर व्हीलर के सामने शीशे में जा भिड़े जिससे सिर में गंभीर चोट लग गई। और पैर में भी फैक्चर हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को सादात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए घर वाले को सूचित किया। मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र राम निवासी खंडवाडीह थाना शादियाबाद अपने रिश्तेदार डढवल थाना सादात के घर से शुक्रवार की शाम वापस अपने घर के लिए आ रहे थे तभी लापरवाही पूर्वक फोर व्हीलर वाहन चला रहे चालक ने पेट्रोलपंप के सामने उनकी दो पहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस व स्थानीय लोगों की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिवार जनों ने बताया कि इलाज के दौरान सुबह शनिवार को मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। एक लड़का व एक लड़की की शादी हो गई है। छोटी बेटी गुड़िया ने बताया कि पापा घर के लिए आ रहे थे तभी सूचना मिली कि एक्सीडेंट हो गया है ।सूचना पाकर तुरंत हम लोग मौके पर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सादात पावर हाउस के जेई मनोज पटेल व उनके चालक तेज रफ्तार में आ रहे थे ।मेरे पिताजी के बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह६ गंभीर उसे घायल हो गए। पत्नी हीरावती व पुत्र नीरज का रो- रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी वागीश विक्रम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *