रिपोर्ट सोनम यादव ललितपुर


बजाज पावर प्लांट के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नही हो रही कार्यवाही
ललितपुर। बजाज पावर प्लांट के ओवरलोड डंपर ने अब बेजुबान जानवर गोवंशो की जान ले ली। इसी दौरान ग्रामीणों का रोका तो तेज रफ्तार से डंपर चालक ओवरलोड वाहन को भगाकर ले जा रहे थे तभी लगभग 7 गोवंश डंपर की चपेट में आ गए जिसमें गोवंशो की मौत होने की सूचना मिली है जबकि दो घायल हो गए। ओवरलोड वाहनों के रोकथाम को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा प्रभावशाली कार्रवाई नहीं हो रही। बजाज पावर प्लांट लगातार नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहा प्लांट प्रबंधन की मनमानी के आगे प्रशासन भी बौना साबित हो रहा। लापरवाही ऐसी कि आसपास के तमाम गांव के हजारों लोग बीमारी होने की आशंका जता रहे हैं। बिजली बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल किया जाता है। बचने वाली राख का सड़क किनारे कही भी फेक दिया जाता है। जब तेज हवाएं चलती हैं तब यही राख हवा में उड़ती है और तमाम गांव तक जाती है। जिससे दमा और सांस जैसी गंभीर बीमारियां फैलती है। कई बार शिकायत के बाद भी जब कोई प्रभावशाली कार्रवाई नहीं हो रही।