प्यारी नंबर एक में रिश्तों की दीवार टूटी, घर टूटा – चोरी, मारपीट और धमकी का सनसनीखेज मामला

Spread the love

✍ रिपोर्ट: मित्तल महरा

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब प्यारी नंबर एक, मौहार टोला निवासी लक्षण चौधरी ने थाने पहुंचकर अपने ही परिजनों के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई। घटना 27 जून 2025 की सुबह लगभग 10 बजे की है, जब लक्षण चौधरी के अनुसार उनकी पत्नी राजकुमारी चौधरी, भाई अनुज और मां सुशीला बाई ने उनके घर में घुसकर अलमारी तोड़ी और उसमें रखे सोना, चांदी, नकद रुपए और एक जिओ मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

चोरी की यह वारदात सिर्फ संपत्ति तक सीमित नहीं रही। लक्षण चौधरी का कहना है कि जब उनकी बेटी ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। हालात इतने बिगड़ गए कि आरोपियों ने जाते-जाते यह धमकी भी दी कि –
“अगर पुलिस में रिपोर्ट की, तो तुम्हारा पिक एक्सीडेंट करवा देंगे।”

ये शब्द महज़ धमकी नहीं, बल्कि साफ संकेत हैं कि मामला घरेलू कलह से कहीं आगे अपराध की साजिश का रूप ले चुका है।
जहां घर की चारदीवारी को सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहीं इस घटना ने एक कड़वा सच सामने ला दिया है कि जब अपनों की नीयत बिगड़ जाए, तो भरोसे की दीवारें ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती हैं।

भालूमाड़ा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *