नगर पालिका परिषद शाहाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभासदों को बैठक करके जागरूक किया गया

Spread the love

शाहाबाद /हरदोई – सी एच सी के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद शाहाबाद के सभागार में विशेष संचारी रोग निरंत्रण अभियान की बैठक हुई! डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने सभी सभासदों को दिमागी बुखार से अवगत कराया,उन्होंने बताया कि 2 साल के बच्चों के परिवार वालों को नियमित सत्र में टीकाकरण जरूर लगवा ले, घरों के आसपास साफ सफाई रखें,पूरी बाँह वाली सैर्ट व पेंट और मोज़े पहने,स्वच्छ पेयजल ही पीये आसपास जल जमाव न होने दे, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें,व्यक्तिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें,खुले में शौच न करें,साबुन से हाथ धोने की आदत डालें,रोजाना स्नान करें,शिक्षक विद्यार्थियों की साफ सफाई पर ध्यान दें, डॉ प्रवीण दीक्षित के साथ आये हुये डॉ अभय सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में बताएं और सभी सभासदों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, शपथ में भी कहा गया कि अपने घर से अपनी गली से अपने मोहल्ले से साफ सफाई की शुरुआत करूंगा और गंदगी ना करूंगा और न करने दूंगा और साल में 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे साफ सफाई के लिए समय दूंगा, बताया गया कि अपने देश से ज्यादातर दूसरे देश क्यों साफ सुथरे रहते हैं वहां पर ना ना गन्दगी करते हैं और ना ही करने देते मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा! इस मौके पर आदित्य गौतम (सभासद,)इच्छारामशर्मा(सभासद), अहिबरन पाल(सभासद), इमरान खां (प्र. सभासद ), रचितगुप्ता( प्र.सभासद), लक्ष्मीकांत त्रिपाठी( सभासद), रमाकांत मौर्य (प्र.सभासद), माशूक (सभासद), इमरान (सभासद ), अतुल मिश्रा (सभासद),रिजवान अली (सभासद), राकेश उर्फ मंगू(प्र. सभासद), ऋषि पाल( सभासद), शाजीद खां(प्र. सभासद ), अजीत सैनी सभासद, सफाई निरीक्षक कार्यवाहक व सफाई लिपिक इकबाल हुसैन,असद, कंप्यूटर ऑपरेटर फाजिल, शान खान, जमील, समस्त सभासद व पालिका के स्टाफगढ़ मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *