संवाददाता डॉ प्रथम सिंह



दिनांक 25 जून 2025 को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने जे.एस. हिन्दू पी.जी.कॉलेज अमरोहा में प्रेस वार्ता के दौरान प्रवेश प्रक्रिया, कक्षाओं का संचालन एवं विश्वविद्यालय से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने कुलपति महोदय का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तथा महाविद्यालय आगमन पर कुलपति महोदय एवं पत्रकारों का आभार जताया।
संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर माहेश्वरी ने कहा कि
● विकसित भारत बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया व माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प के अनुरूप विश्वविद्यालय रोजगार परक, समाज उपयोगी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम परंपरागत कोर्सों के साथ-साथ नए पाठ्यक्रम भी तैयार करेंगे।
● प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में बताया कि स्नातक में प्रवेश हेतु पंजीकरण की अन्तिम बिना अतिरिक्त शुल्क के 7 जुलाई 2025 तक विस्तारित की जाएगी।
● कुलपति महोदय ने बताया कि हम 25 जुलाई को प्रवेश उपरांत नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के विजन के संबंध में अवगत कराएंगे, जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मिलित रहेंगे।
●24 जुलाई 2025 तक प्रवेश संबंधी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर 26 जुलाई 2025 से नियमित कक्षाएं संचालित होगी।
● बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की भूमिका अग्रणी है, जहां
लगभग 63000 पंजीकरण के साथ समर्थ पोर्टल पर निर्दिष्ट लक्ष्य का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
●छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सदस्यता पर जोर दिया। साथ ही कहा कि हम सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों से भी ऑनलाइन डिजिटल पाठ्य सामग्री तैयार करायेंगे, जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
● परास्नातक कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ होगी, जिसमें सम्बद्ध महाविद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर में भी पी.जी. कक्षाओं का संचालन इसी सत्र से किया जायेगा।
● विश्वविद्यालय भवन निर्माण के संबंध में बताया कि दिसंबर 2025 तक विश्वविद्यालय भवन निर्माण पूर्ण होने की प्रबल संभावना है। शासन के निर्देशानुसार भवन निर्माण की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है,बहुत जल्दी ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
● विश्वविद्यालय परिसर में कार्य संचालन हेतु शासन के निर्देशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेगी।
●वर्तमान में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली एवं जे.एस. हिंदू पी.जी. कॉलेज, अमरोहा द्वारा सहयोग हेतु कार्मिक प्रदान किये जाने पर उन्होंने आभार जताया।
इस प्रकार कुलपति महोदय ने बेहतर शिक्षण व्यवस्था, उन्नत शोध एवं नवाचार के अवसर उपलब्ध कराने वाले, बदलते वैश्विक प्रतिमानों के अनुरूप बहु आयामी विश्वविद्यालय बनाने के लिए सभी संबंधितों से सहयोग की अपील की।