रामनगर पुलिस की कार्रवाई में 690 ग्राम गांजा के साथ युवक पकड़ाया , NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज

Spread the love

जिले में मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही संपन्न की गई।
दिनांक 16 जून 2025 को शाम करीब 6:30 बजे, पुलिस टीम द्वारा पगडंडी रास्ता खोंगापानी से रामनगर रोड स्टेडियम के पास मुखबिर सूचना पर एक युवक को रोका गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान उसके पास से 01 पैकेट में कुल 690 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान काशीनाथ साहू पिता स्व. लल्लू उर्फ ललुआ साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03, बाजार दफाई, थाना रामनगर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 170/25, धारा 8/20 (बी) NDPS Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक, एएसआई कमला टांडिया, प्र आर सनत द्विवेदी, प्र आर श्याम शुक्ला, प्र आर अमित पटेल, प्र आर निरंजन खलखो, आर अनुराग भार्गव, आर अनुराग सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *