आओ हम बचाएं जलसुरक्षित करें अपना कल

Spread the love

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम हरद में श्रमदान कर की गई साफ-सफाई

जमुनाकोतमा कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अनूपपुर के तत्वाधान से विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम हरद में सार्वजनिक हैण्डपंप के पास परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों के सहयोग से सामूहिक श्रमदान से साफ-सफाई कर खरपतवार, पॉलीथीन, कचरा का उचित निपटान किया गया। इस दौरान जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देते हुए कहा गया कि आज तुम जल बचाओ, कल वह तुम्हे बचायेगा। जल का संरक्षण भविष्य का संरक्षण है जल ही जीवन है तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के उद्देश्यों को बताया गया। इस दौरान परामर्शदाता शारदा चौरसिया, सीएमसीएलडीपी की छात्र शिवकुमारी देवांगन, कुन्ती सिंह, माया सिंह, ईश्वरी देवांगन, पारस मुखर्जी, गनेशिया एवं ग्रामीण जनों की सक्रिय सहभागिता रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *