संवाददाता डॉ प्रथम सिंह




माननीय प्रभारी मंत्री के पी सिंह मलिक ने जिलाधिकारी श्री मती निधि गुप्ता वत्स जी मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र जी व जनपद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर सेवा सुरक्षा सुशासन के मेले व प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारम्भ
माननीय प्रभारी मंत्री जी जनपद के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के उत्कर्ष के 08 वर्ष विषयक विकास पुस्तिका का किया विमोचन
महाकुंभ के सफलतापूर्वक आयोजन व उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के विकास सम्बन्धित लघु फिल्मों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की विकास गाथा का किया गया प्रदर्शन
माननीय प्रभारी मंत्री जी व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों विकास विषयक लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर ली जानकारी
मा प्रभारी मंत्री जी ने प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां, बोला उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा प्रदेश जनहित में 8 वर्ष,विकास की नई राहें देख रहा है प्रदेश
माननीय प्रभारी मंत्री जी व जनप्रतिनिधियों के हाँथो प्रशस्ति पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे आयी मुस्कान
मा0 मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जी के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से टी0बी मरीजों को पोषण पोटली व आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का किया वितरण
माननीय मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों के साथ कृषि विभाग की ओर से प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती करने वाले और प्रथम बार किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों साथ ही गन्ना उत्पादन में सबसे अधिक गन्ना उत्पादन करने वाले कृषकों को किया गया सम्मानित
माननीय मंत्री जी ने किया दिव्यांग विभाग के लाभार्थियों को 27 जोड़ी बैसाखी, 135 व्हील चेयर, 27 एम0आर0किट, 91 स्मार्ट केन का वितरण दी शुभकामनाएं
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने सरकार के सेवा सुरक्षा सुशासन नीति के अंतर्गत उत्कर्ष के 08 वर्ष और जनपद के विकास के सम्बन्ध में मीडिया बन्धुओ के साथ प्रेसवार्ता कर बीजेपी कार्यालय में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मा0 राज्यमंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री जनपद अमरोहा श्री के0पी0 सिंह मलिक जी द्वारा मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्री उदयगिरि गोस्वामी, मा0 एमएलसी हरिसिंह ढिल्लो, मा0 विधायक धनौरा श्री राजीव तरारा जी, मा0 अध्यक्षा न0पा0प0 अमरोहा श्रीमती शशि जैन, जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र जी सहित अन्य अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जे0एस0 हिन्दू इंटर कॉलेज, दशहरा ग्राउण्ड में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के राज्य सरकार के 08 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों से सम्बन्धित लगायी गई 03 दिवसीय प्रदर्शनी/मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा दिव्यांग विभाग के तत्वाधान में 27 जोड़ी बैसाखी, 135 व्हील चेयर, 27 एम0आर0किट, 91 स्मार्ट केन का वितरण किया गया। साथ ही कृषि विभाग के तत्वाधान में लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों को प्राप्त कृषि यन्त्रों जैसे-टैक्टर आदि के चाबी सौंपी गई।
तदोपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न विभागों जैसे-गन्ना विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला ग्रामोद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, सिंचाई विभाग, डूडा विभाग, नलकूप विभाग, जल निगम विभाग, सेवायोजन विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग आदि सहित अन्य स्टॉलो को बारीकि से निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली । तदोपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की बालक-बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तदोपरान्त मा0 मंत्री जी सहित मंचासीन मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणो द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 शासन द्वार प्राप्त सरकार के 08 वर्ष की विकास कार्यों की विकास पुस्तिका एवं जिला उद्यान कार्यालय की पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से टी0बी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया, आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
कृषि विभाग की ओर से प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती करने वाले और प्रथम बार किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। गन्ना उत्पादन में सबसे अधिक गन्ना उत्पादन करने वाले कृषकों को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से ओ0 लेवल एवं ट्रिपल सी0 लेवल के प्रशिक्षण लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। युवा कल्याण के लाभार्थियों को खेलो इंडिया के अंतर्गत किट बांटी गई। समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। एनआरएलएम के अंतर्गत लखपति दीदी को चेक वितरित किया गया। आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी देकर सम्मानित किया गया, मत्स्य विभाग के मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत चेक देकर सम्मानित किया गया, खादी ग्राम उद्योग विभाग के अंतर्गत पॉपकॉर्न मशीन और दोना-पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण किया गया। उद्यान विभाग के अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मानित किया गया इसी प्रकार पशुपालन विभाग के अंतर्गत पोल्ट्री फार्म के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को ऋण चेक देकर सम्मानित किया गया ।
माननीय मंत्री जी द्वारा इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने उत्तम प्रदेश बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को भी धन्यवाद किया उन्होंने कहा कोरोना काल में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सबका ध्यान रखा गया किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया और न ही किसी को दवा की कमी होने दी। उन्होंने कहा स्टॉल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है सभी स्टालों का अवलोकन करें। उन्होंने कहा 2017 से पहले किसी कार्य को कराने के लिये कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते थे किसी कार्य को लेकर लेकिन आज संबंधित विभागों द्वारा कैंप लगाकर एवं अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान उसके घर बैठे किया जाता है। उन्होंने कहा वन्य जीव को बचाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं और वन्य जंतु संरक्षण के कार्य में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है इसी प्रकार एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश आज प्रथम स्थान पर है और बीमारू प्रदेश से उत्तम प्रदेश बना है और आप सभी का साथ ऐसे ही मिलता रहे तो एक दिन सर्वाेत्तम प्रदेश बनेगा।
मा0 विधायक धनौरा राजीव तरारा जी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की एक ही मंशा है कि जन-जन का विकास हो और लोक समृद्ध बनें इसके लिए तमाम विभागों के माध्यम से पात्र जनों के लिए उनके उत्थान हेतु योजनाएं चलाकर उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का एक ही लक्ष्य है कि समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के ब्यक्ति का कैसे उत्थान हो इसके लिए सरकार ने कई योजनाओं संचालन कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। प्रदेश सरकार जन जन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया गया है। प्रदेश सरकार गरीबों तक विकास की किरण पहुंचाकर देश को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि आज हमारी सकरार किसानों, गरीबों और महिलाओं के हित में कार्य कर रही है।
मा0 एम0एल0सी0 श्री हरिसिंह ढिल्लों 8 वर्ष से अब तक और उससे पूर्व की सरकारों में अंतर था। आज की सरकार सबका साथ, सबका विकास के पथ पर रहकर कार्य कर रही है सभी को लगातार अंत्योदय तक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जनपद अमरोहा गन्ने उत्पादन का क्षेत्र है सरकार द्वारा चीनी मिलों को चालू किया गया है और गन्ना भुगतान में पूर्ववर्ती सरकार के कहीं आगे है। उन्होंने कहा आज डबल इंजन की सरकार में विद्युत के निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो 24 घंटे के अंतर्गत उसे बदला कर ठीक जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। आज हमारी सरकार में गुंडा माफिया खत्म है 12000 एनकाउंटर किए गए हैं और 8000 गुंडा, माफिया घायल हुए हैं। उन्होंने कहा आज परीक्षा केंद्र पर नकलबिहीन परीक्षा कराकर हमारी सरकार में आयाम लिख रही है। रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है, हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। सामूहिक विवाह योजना की धनराशि को बढ़ाकर अब रू100000 कर दिया गया है खेलो को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है और आज उत्तर प्रदेश की जीडीपी 11.06 है। उन्होंने कहा महाकुंभ-2025 का सफल आयोजन करने कीर्तिमान बनायें गए हैं। उन्होंने कहा आज गुरुद्वारों का सुंदरीकरण हो रहा है वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी गुप्ता वत्स ने कहा कि आज से तीन दिवस के लिए लगने वाली इस प्रदर्शनी में विचार गोष्ठी, कृषक गोष्ठी लाभार्थी द्वारा स्वयं के विचार व्यक्त करने आदि सहित विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे और सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देंगे और जनपद के लोगों को इसका लाभ मिलेगा जनपद का विकास होगा।
इस अवसर पर मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरि गोस्वामी, मा0 मा0 एमएलसी हरिसिंह ढिल्लो, मा0 विधायक धनौरा श्री राजीव तरारा जी, मा0 अध्यक्षा न0पा0प0 अमरोहा श्रीमती शशि जैन, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप प्रभारी पुलिस अधिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण मा0 जनप्रतिनिधिगण सहित लाभार्थीगण और बड़ी संख्या में जनपद के जनसामान्य गण उपस्थित रहे।
रामलीला ग्राउंड के कार्यक्रम के पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा सरकार के सेवा सुरक्षा सुशासन नीति के अंतर्गत उत्कर्ष के 08 वर्ष और जनपद के विकास सम्बन्धी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मीडिया बन्धुओ के साथ प्रेसवार्ता कर उपलब्धियां गिनाई गयी।