अमरोहा मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद आन्जनेय कुमार द्वारा अमरोहा कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

मण्डलायुक्त द्वारा नये वीडियो कान्फ्रेेंसिंग रूम का फीता काटकर किया गया उद्घाटन।

17 मार्च 2025 मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद आन्जनेय कुमार द्वारा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स जी की उपस्थिति में अमरोहा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व सर्वप्रथम आयुक्त महोदय जी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें राजस्व सहायक, एल0बी0सी0, सी0एल0आर0सी0 विभाग, खनन अधिकारी कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, भूलेख, सहायक चकबंदी कार्यालय, संग्रह विभाग, नाजिर सदर कार्यालय, कन्ट्रोल रूम, राजस्व लेखाकार कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का गंभीरता के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के प्रथम तल पर नये वीडियो कान्फ्रेेंसिंग रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
निरीक्षण के अवसर पर सभी अभिलेखों के रखरखाव साफ-सफाई को देखा और अलमारी खुलवा कर पत्रावलीयों के संबंध में संबंधित जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पटल सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पत्रावली सत्र वाइज रखी जाए ताकि कोई पत्रावली आवश्यक हो तो तुरंत जानकारी मिल सके। मंडलायुक्त महोदय ने आईजीआरएस के बारे में पूर्ण जानकारी लेते हुए कहा कि कितनी रिपोर्ट जनरेट की गई है, कितनी पेंडिंग है और कितनों का निस्तारण कर दिया गया है। इसी प्रकार तालाब की खुदाई से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त की उन्होंने गंगा किनारे चारागाह और सब्जी उगाने की सबसे उचित भूमि बताते हुए भूमि चिन्हित कर चारागाह के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। खनन विभाग के निरीक्षण में खनन अधिकारी को निर्देश दिए की औचक निरीक्षण कर जो अवैध खनन कर रहे हैं उनको पकड़ने की कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा जनपद की जो छोटी अन्य नदियां हैं उनकी खुदाई का कार्य किया जाए और खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को बन रहे हो रहे विभिन्न कार्याें में उसका प्रयोग लिया जाए और उसका पैसा ग्राम पंचायत को जमा किया जाए ताकि ग्राम पंचायत में उसे पैसे को लगाकर विकास किया जा सके। रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण करते समय उन्होंने डिजिटाइजेशन पर जोर दिया और बीडिग कब से हुई है, कब होगी और आखिरी विडिंग कब हुई का जानकारी न प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए की एक बोर्ड लगाया जाए जिसमें लास्ट बीडिंग कब हुई थी और कितनी बीडिंग होनी है दर्ज हो और प्रत्येक का एक रिकॉर्ड हो जी बिल्डिंग का अनुमोदन लिया गया या नहीं आदि चीज दर्ज होनी चाहिए।
नया सहायक पटल के निरीक्षण में उन्होंने फाइलों के रखरखाव और गार्ड फाइल का अवलोकन किया उन्होंने कहा कि जो भी रजिस्टर या फाइल है यह जो डाक जहां भेजी जाती है उसे रजिस्टर पर सिग्नेचर आवश्यक होने चाहिए। शस्त्र अनुभाग का निरीक्षण कर करते हो उन्होंने कहा कि कोई भी फाइल पेंडिंग में न हो। चकबंदी कार्यालय के निरीक्षण में मंडल आयुक्त महोदय ने कर्मचारी सर्विस बुक और एनपीएस बुक का अवलोकन किया उन्होंने पूछा कि एनपीएस बुक में कर्मचारियों के रुपए जमा हो रहे हैं अथवा नहीं। राजस्व लेखाकार से राजस्व वसूली से संबंधित पूर्ण जानकारी ली उन्होंने कहा कि कितनी आर0सी0 है कितनी डिमांड आई है व्यापार कर में कितनी डिमांड है। मंडलायुक्त महोदय ने राजस्व लेखाकार को निर्देश दिए की राजस्व का मिलान करें आंकड़े ठीक करें।
नाजिर सदर कार्यालय में वाहन नीलामी, साइकिल स्टैंड, कैंटीन की पत्रावली पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। भूलेख विभाग के निरीक्षण में रिकॉर्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए उन्होंने लेखपालों का रिकॉर्ड कंप्लीट न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये 07 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि 6 महीने में जो कार्मिक रिटायर होने वाले हैं उनकी सूची बनाएं ।
इस अवसर पर अपर मंडलायुक्त सर्वेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बृजेश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) माया शंकर, उप जिलाधिकारी हसनपुर-विभा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नौगावां सादात-श्रीमती सुनीता, उप जिलाधिकारी धनौरा-श्रीमती चंद्रकांता, उप जिलाधिकारी अमरोहा- सुधीर कुमार एवं समस्त उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *