अमरोहा भाकियू शंकर के कैम्प कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन, किसान समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी।

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के कैंप कार्यालय ग्राम फरीदपुर में चौधरी कुशल पाल सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का संचालन चौधरी राकेश रतनपुर ने किया । पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सरकार ने इस बार गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी न करके प्रदेश भर के किसानों के साथ विश्वास-घात किया है, जिस कारण गन्ना किसानों में भारी रोष व्याप्त है । किसानों की तमाम समस्याओं के निराकरण को संगठन के द्वारा 20 मार्च को होने वाला धरना प्रदर्शन किसी कारण वश स्थगित कर दिया गया है, अब ये धरना प्रदर्शन 25 मार्च दिन (मंगलवार) को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 गजरौला चौपला पुल के नीचे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी ग्राम- न्याय पंचायत- ब्लॉक- तहसील- जिला- प्रदेश- मंडल व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी गांव गांव जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे। चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनपद में अतिभारित ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करते हुए जर्जर लाइनों,पोल, क्रॉस आर्म व लोहे के तारों को विद्युत विभाग द्वारा तत्काल रूप से बदलवाया जाए। जिला उपाध्यक्ष नेपाल सिंह ने कहा कि निराश्रित पशुओ व छुट्टा गौवंश को पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए । मंडल सचिव प्रधान हरि सिंह सैनी ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण मच्छरों का भारी प्रकोप होने लगा है जिससे ग्रामीण इलाकों में मलेरिया टाइफाइड नजला बुखार के भारी मरीज बढ़ रहे हैं जिसको ग्राम पंचायत में बने आयुष्मान अस्पतालों में डॉक्टर एवं दवाइयां की व्यवस्था शीघ्र की जाए। ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने कहा कि हमारी 2 वर्षों से लगातार की जा रही मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है, जिसमें गजरौला में ट्रामा सेंटर का निर्माण व तिगरी गंगा धाम पर गंगा घाट का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा। नगर अध्यक्ष विक्रम पवार ने कहा कि जनपद के किसानों का लंबित गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित तत्काल कराया जाए । अंत में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के सुझावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर 25 मार्च दोपहर 12:00 बजे से होने वाले आंदोलन को अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक किसानों को आंदोलन में पहुंचकर उसे सफल बनाने का आह्वाहन किया गया। इस पंचायत में शीशपाल जाटव, नेतराम सैनी, सीताराम सैनी, चौधरी जविंदर सिंह इंद्रपाल सिंह, डॉक्टर भोपाल सिंह, सुखबीर भगत जी ,चौधरी रविंदर सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह, जयवीर गुर्जर, संजीव गुर्जर ,भारत, रामपाल सिंह, मोजम पाल सिंह, खेमपाल सिंह, सुखबीर भगत जी, बबीता रानी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *